Sachin Pilot Press Conference: जयपुर। कोटा सांसद ओम बिरला (Om Birla) दूसरी बार बुधवार को लोकसभा स्पीकर चुने गए। NDA और INDIA गठबंधन के नेता बधाई देते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त रख रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी जयपुर में प्रेस कॉफ्रेंस कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सदन में विपक्ष का नेता चुने जाने पर बधाई दी। साथ ही पायलट ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा और आगामी राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Assembly By-election) को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा की।
यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान बीजेपी में कलह, राजेंद्र राठौड़ के सिर फोड़ा हार का ठीकरा…तो निशाने पर वसुंधरा राजे समर्थक
‘मजबूती से लड़ेंगे सच की लड़ाई’
सदन में राहुल गांधी के विपक्ष का नेता चुने जाने पर पायलट ने कहा कि ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि पूरा विपक्ष ऊर्जा से भरा हुआ है। राहुल ने इस सरकार को हमेशा चुनौती दी और पारदर्शिता के लिए संघर्ष किया है। राहुल ने सड़क से लेकर संसद तक लोगों की आवाज बनने का काम किया है। उनके नेता प्रतिपक्ष बनने से एक नई उम्मीद जगी है। उन करोड़ों लोगों में एक नया विश्वास पैदा हुआ है जिन्होंने लोकतंत्र की जिंदा रखने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट किया है।
सभी को उम्मीद बंधी है कि राहुल सदन के अंदर मजबूती से सच्चाई के लिए लड़ने का काम करेंगे। ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि अमन, चैन, प्यार, भाईचारा और संविधान को सुरक्षित रखने वाली सोच को ताकत मिली है।
‘पता नहीं अगले 5 साल में क्या-क्या होगा’
पायलट ने कहा कि दो बड़े सहयोगियों के सहयोग से एनडीए की सरकार बनी है। अगले 5 साल में क्या-क्या देखने को मिलेगा यह किसी को पता नहीं। मैं बस यहीं उम्मीद कर रहा हूं कि लोकसभा स्पीकर निष्पक्षता से काम करें और विपक्ष को भी बोलने का बराबरी का मौका दें। लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पायलट ने कहा कि सरकार का यह रवैया ठीक नहीं है।
परंपरा तो यह कि अगर स्पीकर बिना चुनाव के चुना जाता है तो डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होता है। यूपीए सरकार में भी ऐसा ही हुआ था। दरअसल, इस बार बीजेपी की 65 सीटें कम हुई है जबकि कांग्रेस की 25 से 102 पर पहुंच गई है। एनडीएन ने दो बड़े सहयोगी दलों से मिलकर सरकार तो बना ली है, मगर अगले पांच साल में क्या-क्या देखने को मिलेगा ये कोई जानता।
‘समस्या का समाधान नहीं, लिपा पौती में जुटी बीजेपी’
पायलट ने राजस्थान की बीजेपी सरकार का निशाना साधते हुए कहा कि नीट परीक्षा का मुद्दा देशभर में छाया हुआ है, लेकिन बीजेपी सरकार कोई हल निकालने की बजाय लिपा पौती करने में जुटी है। नीट यूजी परीक्षा को लेकर देश के युवओं में भ्रम औरआक्रोश का माहौल है।
यह खबर भी पढ़ें:-‘कांग्रेस न्याय की लड़ाई में ऐसे फर्जी मुकदमों से नहीं डरती’, डोटासरा का बचाव कर बीजेपी पर बरसे गहलोत
आजादी में बाद पहली देखा जा रहा है जब देश में इतनी बड़ी संख्या में बेरोजगारी है। जबकि कांग्रेस सरकार ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। लोकसभा चुनाव में भी मेरे कहने पर राहुल ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन दिया और आगे भी यह परपंरा जारी रहेगी। इसका नतीजा है कि एक दशक बाद बीजेपी राजस्थान में 11 सीटें हार गई।