Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी कॉलेजों के मेन गेट और गैलरी को भगवा रंग में रंगने का आदेश जारी हो गया है. जयपुर स्थित कमिश्नरेट कॉलेज एजुकेशन ने फर्स्ट फेज में 20 कॉलेजों को यह आदेश जारी किया है, जिसमें कॉलेज बिल्डिंग के सामने वाले एरिया व एंट्रेंस हॉल का रंग व्हाइट गोल्ड और ऑरेंज ब्राउन करने के बारे में लिखा गया है. बताया जा रहा है कि इन कॉलेजों में काम पूरा होने के बाद बाकी बचे कॉलेजों में पेंटिंग कराने का आदेश जारी किया जाएगा.
NSUI प्रदेश अध्यक्ष उठाए सवाल
NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने भाजपा सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है ओर आरोप लगाया है कि राजस्थान की भाजपा सरकार दोहरीकरण की शिक्षा कर रही है साथ ही कहा कि राजस्थान में सरकारी स्कूलों में ना तो साफ सफाई होती हैं और ना की स्कूलों में संपूर्ण विषयों के स्टाफ है.
इन कॉलेज में होगी भगवा पेंटिंग
इसके लिए पहले चरण में 10 संभागों के 20 कॉलेजों को चुना गया है. जिनमें अजमेर के SPC गवर्मेंट कॉलेज और SBRM गवर्मेंट कॉलेज, बांसवाड़ा संभाग में राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा और राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ़, बीकानेर के गवर्मेंट डूंगर कॉलेज और गवर्मेंट कॉलेज गंगानगर, भरतपुर में MSJ गवर्मेंट कॉलेज और SCRS गवर्मेंट कॉलेज सवाई माधोपुर, जयपुर संभाग में अलवर के BSR गवर्मेंट कॉलेज एवं कोटपुतली के LBS गवर्मेंट कॉलेज, जोधपुर में गर्वमेंट कॉलेज जोधपुर, MBR गवर्मेंट कॉलेज बालोतरा, कोटा संभाग में गवर्मेंट साइंस कॉलेज कोटा और गवर्मेंट कॉलेज बूंदी, पाली संभाग में गवर्मेंट बांगर कॉलेज पाली एवं गवर्मेंट कॉलेज जालोर, सीकर में एस के गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज सीकर, गवर्मेंट लोहिया कॉलेज चूरू, उदयपुर में गवर्मेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर एवं एमपी गवर्मेंट कॉलेज चितौड़गढ़ का नाम शामिल है.