Rajasthan Budget  2024 : भजनलाल सरकार ने बजट में की बड़ी घोषणा, यहां जानें सबकुछ!

राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित मंत्री दीया कुमारी ने अंतरिम बजट पेश किया है। 

बजट में युवाओं को सरकारी नौकरी, किसानों को 5 लाख तक का लोन, लाडो प्रोत्साहन योजना सहित कई बड़ी सौगात दी गई है। 

(1) इस बजट में युवाओं के लिए 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की गई है। 

(2) लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी होने पर 1 लाख का बचत बांड मिलेगा। वहीं प्रसव राशि बढ़ाकर 6 हजार रुपए की गई है। 

(3) वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जयपुर मेट्रो के विस्तार की भी घोषणा की। सीतापुर से विद्यानगर के बीच का रूट भी फाइनल किया गया। 

(4) किसानों के गोपाल क्रेडिट कोर्ड बनेंगे। पहले फेज में 5 लाख गोपालकों को कर्ज भी दिया जायेगा। 

(5) सामाजिक सुरक्षा के तहत महिलाओं-बुजुर्गों की पेंशन में 150 रुपए का इजाफा किया गया है।