Ajmer Pushkar Mela 2024: अजमेर में पुष्कर मेले का हुआ आगाज, पहली बार 51 ऊंटों की निकली परेड

Ajmer Pushkar Mela 2024: राजस्थान के अजमेर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024 आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. यह दुनिया के सबसे बड़े और सबसे…

448 252 22862165 thumbnail 16x9 ajmer aspera | Sach Bedhadak

Ajmer Pushkar Mela 2024: राजस्थान के अजमेर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024 आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. यह दुनिया के सबसे बड़े और सबसे रंगीन ऊंट शो में से एक है.इसे देखने के लिए हर साल देश-विदेश से लोग धोरों की धरती पर आते हैं. पुष्कर के छोटे से शहर में हज़ारों पर्यटक, व्यापारी और स्थानीय लोग इस विशाल उत्सव में भाग लेते हैं.

51 ऊंटों की निकली परेड

शनिवार को पहली बार मेले में 51 ऊंटों की रैली निकाली गई. यह रैली पुराने मेला मैदान से नए मेला मैदान तक एक किलोमीटर दूर तक निकाली गई. इससे ऊंट संरक्षण का मैसेज दिया गया. इस दौरान सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेत पर ऊंट की आकृति उकेरी. पहली बार ब्रह्मा मंदिर में क्लासिकल म्यूजिक और ध्रुपद गायन का आयोजन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया

पुष्कर मेले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि देश-विदेश में ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले के शुभारंभ के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि इस वर्ष का मेला व्यापार, संस्कृति और परंपराओं के संगम का अविस्मरणीय उत्सव बनेगा. इस अवसर पर मेले में देश और विदेश से पधारे सभी अतिथिगण, पशुपालक, व्यापारियों और पर्यटकों का पुष्कर की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया.