Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में घूमने आई थाईलैंड की महिला को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Rajasthan News: राजस्थान का उदयपुर जिला पर्यटन की दृष्टि से सबसे बड़ा स्थल माना जाता है लेकिन जब बाहर से आए हुए पर्यटकों की सुरक्षा…

images 12 | Sach Bedhadak

Rajasthan News: राजस्थान का उदयपुर जिला पर्यटन की दृष्टि से सबसे बड़ा स्थल माना जाता है लेकिन जब बाहर से आए हुए पर्यटकों की सुरक्षा नहीं की जाती है तब प्रदेश और जिले का पर्यटन स्थल विश्व स्तर पर घटना है दरअसल शुक्रवार को उदयपुर घूमने आई थाईलैंड की विदेशी महिला पर अचानक हमला हो जाता है और हमले में बदमाशों ने महिला को गोली मार इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.

देर रात हुआ महिला पर हमला

जानकारी के लिए बता दें कि महिला माली कॉलोनी में स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी, जहां रात 3 बजे अचानक उसके साथ ये वारदात हो गई. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोली कब और किसने मारी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद है.

महिला की हालत गंभीर

युवती का इलाज उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आगे बताया कि एक टैक्सी चालक युवती को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में छोड़कर गया था, जहां से पुलिस को युवती पर हमले की सूचना मिली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. साथ ही घायल युवती की सहेली से भी पूछताछ कर रही है, ताकि उसके बारे में और बातें पता चल सकें.