Weather Update: राजस्थान में वर्तमान समय में गुलाबी ठंड का असर दिख रहा है जिसमें दिन में तेज धूप खिल रही है तो सुबह और शाम को सर्दी का एहसास हो रहा है तो ही रात के तापमान में भारी गिरावट भी देखी जा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट होगी और सर्दी बढ़ेगी, जिससे लोगों ने पहले से ही गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है.
बीते दिन मौसम का तापमान
जयपुर में शुक्रवार को दिन का तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बुधवार के 34.0 डिग्री सेल्सियस से कम है. हालांकि, रात का तापमान गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन 19.8 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा, जिससे शहर में ठंड का एहसास बढ़ रहा है. यह तापमान में मामूली गिरावट सर्दी के मौसम की शुरुआत का संकेत दे रही है.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.