Rajasthan News: पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर पलटवार किया. बता दे की हाल ही में जयपुर में आयोजित एक कथा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने जातिगत आरक्षण को समाप्त करने का बयान देकर इस मुद्दे पर छिड़ी बहस को और बढ़ा दिया है. इसके बाद पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि संतों की मुख वाणी से ऐसे बयान नहीं देना चाहिए.
क्या कहा था जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने
बता दें कि पिछले दिनों जयपुर में कथा करने आए जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा था कि सरकारों को जाति के आधार पर आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर देना चाहिए और ये जल्दी होने वाला है. इसको समाप्त करना हीं होगा और ये होगा.
नरेश मीणा मेरा छोटा भाई है
पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नरेश मीणा मेरा छोटा भाई है, और जो भी उसने किया वह ठीक किया होगा अगर प्रशासन या एसडीएम ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है, तो नरेश मीणा ने यह ठीक किया है. जिसके लिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा लेकिन जो किया वह ठीक किया है. वह एक युवा उभरता हुआ चेहरा है.
बेनीवाल के बयान का किया समर्थन
एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने हनुमान बेनीवाल के उस बयान का भी समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की बात का समर्थन किया था. और बेनीवाल के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बेनीवाल ने जो बयान दिया वह है सही और ठीक बयान दिया है.