Rajasthan By-Elections News 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर होगा कल उपचुनाव, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा 1915 बूथों पर मतदान

Rajasthan By-Elections News 2024: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान कल यानी कि बुधवार 13 नवंबर को होगा. सात विधानसभा…

images 3 1 | Sach Bedhadak

Rajasthan By-Elections News 2024: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान कल यानी कि बुधवार 13 नवंबर को होगा. सात विधानसभा क्षेत्रों में 10 महिला और 59 पुरुष समेत कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी सात सीटों के लिए कुल 1915 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

23 नवंबर को होगी मतगणना

राजस्थान में 13 नवंबर को 7 सीटों पर होने वाले उप चुनाव के मतगणना 23 नवंबर को होगी. जिसके लिए प्रशासन में मतदान के साथ-साथ मतगणना के भी तैयारी कर ली है. और एवं को कड़ी सुरक्षा में रखने के इंतजाम कर लिए हैं.

राज्य की इन 7 सीटों पर उपचुनाव का मतदान

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार को होगा. इसमें पांच सीटों पर उपचुनाव विधायक के सांसद बनने के कारण हो रहा है. जबकि दो सीटों पर विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. सात में पांच सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. जबकि दो सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर है. 

सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम

वहीं, प्रशासन मतदान शांतिपूर्वक कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बुधवार को मतदान के दिन सुरक्षा के लिए नौ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन महाजन ने कहा, ‘‘सात विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.”