Weather Update: राजस्थान में दिवाली बाद सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है, लगातार राजस्थान में पारा गिरता हुआ दर्ज हो रहा है. तो वही गुलाबी ठंड और कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. नवंबर के पहले सप्ताह के बाद मरुधरा में घनी धुंध फैल गई जिससे सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है और कब आने वाली ठंड का असर भी शुरू हो गया है.
जयपुर, उदयपुर में दिख रहा ठंड का ज्यादा असर
राजस्थान में ठंड का ज्यादा असर जयपुर और उदयपुर संभाग में देखने को मिल रहा है. इन संभाग को पर्यटन स्थल की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है.
धीरे-धीरे बढ़ता सर्दी का प्रकोप
राजस्थान में सर्दी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर लगभग सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. इन शहरों में दिन में हल्की गर्मी महसूस हुई, लेकिन शाम के समय ठंडक बढ़ने लगी. राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में भी सर्दी बढ़ने लगी है, जहां न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इससे पता चलता है कि सर्दी का मौसम अपने पूरे शबाब पर आ गया है और आगे भी ठंड बढ़ने की संभावना है.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.