Rajasthan Weather Update : जयपुर। मौसम को लेकर तमाम कयासों के बीच इस वर्ष भी मानसून तय समय में प्रदेश में प्रवेश किया है। पहले ही दिन प्रदेश के 8 जिलों में तेज बारिश हुई। मानसून की पहली बारिश ने मानसून के शुभ संकेत दे दिए हैं। मौसम विभाग की माने तो इस साल प्रदेश के 80 फीसदी से ज्यादा क्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिश होगी।
यह खबर न केवल किसानों के लिए बल्कि पूरे प्रदेशवासियों के चेहरे पर खुशी लाने वाली है। इधर, प्रदेश में बुधवार को जयपुर, अलवर, नागौर, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही, भरतपुर, उदयपुर और चूरू में दोपहर बाद मौसम बदला। इन जिलों में अच्छी बरसात हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। राजधानी जयपुर में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया।
यह खबर भी पढ़ें:-पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदलेगा मौसम का मिजाज, नौतपा में अब आंधी बारिश का अलर्ट
दक्षिण क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट
दक्षिण राजस्थान के जिलों में 27 जून से लेकर अगले तीन दिन तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्व राजस्थान के बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और कोटा में भारी बारिश होने की संभावना है। मानसून की बारिश के बावजूद भी जोधपुर और बीकानेर संभाग का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
पाली: छज्जा गिरने से भाई-बहन की मौत
पाली जिले के बाली क्षेत्र में बीजापुर में राता महावीर जी रोड पर दोपहर करीब 3 बजे बारिश से बचने के लिए दुकान के बाहर बैठे लोगों पर छज्जा गिर गया। हादसे में भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां और एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। घायलों को बाली अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद सुमेरपुर रेफर कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan Weather Update : प्रदेश में आंधी और हल्की बारिश से मौसम बना खुशगवार
जानकारी के अनुसार देसूरी के मावल सानिया (6) पुत्री पूनाराम कीर, कमलेश (12) पुत्र पुनाराम कीर, पार्वती (30) पत्नी पूनाराम और बीजापुर निवासी हीरालाल पुत्र नारायण लाल मेघवाल पर दुकान का छज्जा गिर गया। हादसे में सानिया और कमलेश की मौत हो गई। वहीं जयपुर की पार्वती और हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गए।