पीआई इंडस्ट्रीज के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 600000 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 50 पैसे से चढ़कर 3,377 रुपए पर पहुंच गया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 3,698.45 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 2,364.55 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला
1667 रुपए के निवेश पर करोड़पति बने निवेशक
पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) के शेयरों ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 22 मई 2023 को बीएसई पर यह शेयर 56 पैसे के भाव था। वहीं कंपनी के शेयर 28 मई 2023 को BSE में 3383.05 रुपए पर बंद हुआ हैं। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 2003 में इस स्टॉक पर 1667 रुपए का निवेश किया होता तो आज वह 1 करोड़ का मालिक होता।
पिछले 5 साल में दिया 302.77% का रिटर्न
पीआई इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले पांच साल मे अपने निवेशकों को 302.77% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 4 मई 2018 को यह शेयर 870 रुपए प्रति शेयर था, जो 29 अप्रैल 2023 को बढ़कर 3383.05 रुपए पर पहुंच गया है। अगर किसी व्यक्ति ने 4 मई 2018 को इस शेयर में 1 लाख का निवेश करता तो आज वह 4 लाख का मालिक होता।