Sonali Phogat Death Case : सोनाली फोगाट जिस रेस्टोरेंट के बाथरूम में 2 घंटे तक बंद थीं। उस बाथरूम से पुलिस की टीम ने ड्रग्स बरामद किए हैं। इस ड्रग के मिलने के बाद ही पुलिस ने क्लब (Curlies Restaurant Goa) के मालिक को गिरफ्तार किया। आरोप है कि सोनाली को ड्रग्स का ओवरडोज देने के बाद पीए सुधीर सांगवान और औऱ सुखविंदर सोनाली के साथ इसी बाथरूम में 2 घंटे तक बंद रहे। वहीं हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा है कि सोनाली फोगाट की मौत राजनीति और कला क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका है।
वहीं गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सोनाली की मौत पर कहा कि इस मामले की जांच में पुलिस को पूरा समर्थन दिया जा रहा है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सिद्ध होने पर सजा जरूर मिलेगी।
पार्टी के बहाने सोनाली को पानी में ड्रग्स मिलाकर दिया
बता दें कि गिरफ्तार पीए सुधीर सांगवान ने पूछताछ में बताया था कि वह पार्टी के बहाने सोनाली (Sonali Phogat) को सुखविंदर के साथ गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट (Curlies Restaurant Goa) ले गया था। उन्होंने पानी में ड्रग्स मिलाकर सोनाली को पीने को कहा था। हालांकि सोनाली उस समय पानी नहीं पीना चाह रही थीं फिर भी उन्होंने जबरन पानी पिलाया. जिससे सोनाली की हालत बिगड़ गई।
राजनीति के लिए बड़ा झटका- गोवा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
गोवा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ (OP Dhankar) ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत राजनीति और कला क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि वे सरकार और पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं। प्रशासन और पुलिस इस मामले की तह तक जाकर कार्रवाई कर रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक सोनाली (Sonali Phogat) की मौत के मामले में पुलिसे ने अब तक कम से कम 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिनके बयान भी दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि पुलिस ने कर्लीज़ क्लब (Curlies Restaurant Goa) के मालिक औऱ एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पुलिस ने बीते शुक्रवार दो लोगों सोनाली के पीए सुधीर सांगवान औऱ सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- सोनाली मामले में बड़ी कार्रवाई, रेस्टोरेंट मालिक और ड्रग पैडलर गिरफ्तार