ये कैसी व्यवस्था! फ्लाइट छोड़ गए पायलट तो फूटा पैसेंजर्स का गुस्सा…9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे रहे

जयपुर। राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। दुबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करने के…

Jaipur airport

जयपुर। राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। दुबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करने के 9 घंटे बाद भी फ्लाइट को री-शेड्यूल नहीं किया गया तो पैसेंजर्स भड़क गए और जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही पैसेंजर्स ने स्पाइस जेट के स्टाफ पर यात्रियों से अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

हालात बिगड़ते देख एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुध ली। प्रशासनिक अधिकारी और सीआरपीएफ के जवानों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था और अब पैसेंजर्स को फिर से अहमदाबाद पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है।

दरअसल, हुआ यूं कि मौसम खराब होने के कारण दुबई से गुजरात के अहमदाबाद जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-16 को बुधवार देर रात जयपुर डायवर्ट किया गया था। इस फ्लाइट में 148 पैसेंजर्स सवार थे। जिन्हें अहमदाबाद जाना था। लेकिन, 9 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी फ्लाइट रीशेड्यूल नहीं किया गया और सभी यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे।

उन्हें अहमदाबाद भेजने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की गई। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पायलट भी ड्यूटी पूरी होते ही फ्लाइट छोड़कर चले गए। इससे गुस्साए पैसेंजर्स ने गुरुवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया और फ्लाइट स्टाफ पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

पैसेंजर्स ने स्टाफ पर भी लगाया आरोप

यात्रियों ने मीडिया को बताया कि फ्लाइट रात 11.45 बजे अहमदाबाद पहुंचने वाली थी। लेकिन, मौसम खराब होने के चलते फ्लाइट को अचानक जयपुर डायवर्ट कर दिया। विमान में सवार 148 यात्री रात करीब 1.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिन, यहां पर रात को नहीं सुबह 10 बजे तक भी खाने-पीने की व्यवस्था तक नहीं की गई। इतना ही नहीं यात्रियों को आराम करने के लिए भी कोई व्यवस्थान नहीं की गई।

ऐसे में 9 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की। स्पाइसजेट के कर्मचारी और अधिकारी बार-बार हमारे पास आते हैं। लेकिन, अहमदाबाद भेजने के लिए क्या व्यवस्था की जा रही है, इस बारे में कुछ भी नहीं कर रहे है। जब एयरपोर्ट कर्मचारियों को इस बारे में अवगत कराया तो हमारे साथ अभद्रता की गई। ऐसे में मजबूर होकर विरोध-प्रदर्शन करना पड़ा।

पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा हुआ है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे है। हाल ही में लंदन से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-112 को खराब मौसम के चलते जयपुर डायवर्ट किया गया था। इसके बाद ड्यूटी पूरी होने पर पायलट फ्लाइट को जयपुर में छोड़कर चले गए थे।

ऐसे में 150 से ज्यादा पैसेंजर्स को करीब 6 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिस पर गुस्साए पैसेंजर्स ने जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया था। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पैसेंजर्स से समझाइश कर मामला शांत कराया और सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए भेजा था।

ये खबर भी पढ़ें:-‘बिखरे कुनबे के मंथन से कैसे निकलेगा अमृत’ कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग पर सतीश पूनिया का तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *