JCTSL News: JCTSL से बडी खबर सामने आ रही है। दरअसल, JCTSL एमडी रामावतार मीना ने एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार अब बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों के लिए टिकट लेना जरुरी होगा। अगर कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगेगा। जीएसटीएसएल का निरीक्षण दल कार्रवाई करते हुए पेनल्टी भी वसूल करेंगे। चाहे यात्री ने निरीक्षण पूर्व कंडक्टर को किराया राशि दे दी हो और टिकट नहीं लिया हो फिर फिर भी यात्री के ऊपर कार्रवाई होगी।
Jaipur News: बिना टिकट यात्रा पर अब कड़ी कार्रवाई, JCTSL MD ने जारी किए आदेश
JCTSL से बडी खबर सामने आ रही है। दरअसल, JCTSL एमडी रामावतार मीना ने एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार अब बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।