Weather Update: राजस्थान में मौसम का बड़ा बदलाव, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है, और नए साल से पहले राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है. दिसंबर के…

3534427 panchva dam 2024 12 23t054739.164 | Sach Bedhadak

Weather Update: राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है, और नए साल से पहले राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है. दिसंबर के अंत में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में बादल छाने की संभावना है और बारिश-ओले की स्थिति बन सकती है. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और ठिठुरन में वृद्धि होगी. नए साल की शुरुआत से पहले राजस्थान के मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जिसके कारण राज्य के न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है.

बारिश का येलो अलर्ट जारी

जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें बीकानेर, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और चुरू शामिल हैं. इस चेतावनी के अनुसार इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे. इनमें से एक पश्चिमी विक्षोभ 22 तारीख की रात से सक्रिय होगा जिसका असर अगले 24 घंटों में उत्तर व पश्चिमी राजस्थान के संभागों विशेषकर बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर में देखने को मिलेगा. यहां इन इलाकों में 23 -24 दिसंबर की सुबह बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के भी आसार बने है. 

25 से होगी प्रदेश में मावठ की शुरूआत

वहीं आगामी दिनों को लेकर जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट में बताया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. जिसका असर  25-28 दिसंबर तक रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसे मावठ का रूप माना जा रहा है. इसके कारण एक-दो दिन तक न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट और शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है. 

इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.