Rajasthan News: राजस्थान की एक बच्ची का इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और उसे वीडियो में वह बच्ची अपने अनोखे अंदाज में तेज गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसके बाद बच्ची की प्रतिभा को देखकर सचिन पायलट ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस बच्ची को बधाई दी.
साधारण परिवार से आती है सुशीला
सुशीला मीणा गरीब और सामान्य श्रेणी परिवार से आती हैं. सुशीला का परिवार बेहद साधारण और संघर्षशील जीवन जी रहा है. उनके पिता रतनलाल मीणा और मां शांति बाई मीणा मजदूरी और खेती से अपनी आजीविका चलाते हैं. सुशीला का गांव करीब 250 घरों वाला एक छोटा सा बस्ती है.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वीडियो को किया शेयर
क्रिकेट के भगवान के जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशीला का वीडियो अपलोड कर जहीर खान को टैग करते हुए लिखा, ‘ सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान. क्या आपने भी इसे देखा है. बताया जा रहा है कि सुशीला गरीब परिवार से आती हैं। सुशीला के माता-पिता मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं। पिता का नाम रतनलाल मीणा है जबकि मां शांति बाई मीणा हैं.
किरोड़ी लाल मीणा ने दी सुशीला मीना को बधाई
राजस्थान के दिग्गज भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने सुशीला मीना को बधाई देते हुए फेसबुक पर लिखा कि ‘ राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक राजकीय विद्यालय में 5 वीं कक्षा की छात्रा सुशीला का एक वीडियो सोशल मीडिया के कई माध्यमों में प्रसारित हो रहा हैं, छात्रा सुशीला की क्रिकेट के प्रति लग्न और अद्भुत गेंदबाजी के कौशल की देश के विश्वप्रसिद्ध क्रिकेटर भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर जी ने भी प्रशंसा की है. मैं राजस्थान की बेटी सुशीला को बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थनाएं निवेदित हैं कि आप क्रिकेट के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें, आपका भविष्य उज्ज्वल हो.