Weather Update: राजस्थान में सर्दी से बचने के लिए अलग-अलग जतन कर रहे है. लोग दिन में भी घर में दुबके बैठे हैं. वहीं सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 19 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि करौली जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है.
तेज सर्दी के कारण स्कूलों में बढ़ाई छुट्टियां
राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. इस स्थिति को देखते हुए, लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. इससे वे सर्दी के प्रकोप से बच सकते हैं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. जिसमें हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, नागौर के लिए येलो अलर्ट, वहीं सीकर के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट. 18 और 19 दिसंबर के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. करौली में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री दर्ज किया गया.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.