Weather Update: राजस्थान में ठंड ने दी दस्तक, गर्मी की तरह सर्दी भी तोड़ेगी रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में मौसम हर दिन नए-नए रंग दिखा रहा है. लगातार मौसम में कोई न कोई छोटा-मोटा बदलाव देखा ही जा रहा है.…

images 9 2 | Sach Bedhadak

Weather Update: राजस्थान में मौसम हर दिन नए-नए रंग दिखा रहा है. लगातार मौसम में कोई न कोई छोटा-मोटा बदलाव देखा ही जा रहा है. हाल ही में मरुधरा के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी सामने आई है. इसके अनुसार, आज शुक्रवार 18 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. आगामी 2-3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग के अनुसार, आगे भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. विभाग की सलाह है कि कृषि मंडियों और धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंड़ारण करें, ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके. मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़, खंभों और पानी के स्रोतों से दूर रहें और सुरक्षित जगह पर शरण लेंगे.

2-3 दिन मौसम रहेगा साफ

 मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 2-3 दिन राजस्थान में मौसम साफ रहेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 अक्टूबर तक राजस्थान में मौसम साफ रहेगा. धूप खिलने से कुछ स्थानों पर तापमान बढ़ सकता है.लेकिन अब रात में हल्की ठंडक हो सकती है. 

राजस्थान में कब होगी ठंड की दस्तक

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि राजस्थान के सभी हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है. धीरे-धीरे प्रदेश में दिन का समय कम होता जा रहा है और रातें बड़ी होती जा रही हैं. रात के तापमान में मामूली कमी आने लगी है. हालांकि, दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. जहां तक सर्दी के आगमन की बात है तो अक्टूबर का महीना मौसम में बदलाव की तरह प्रतिक्रिया करता है.धीरे-धीरे सर्दी का अहसास होने लगेगा.