Oppo ने दुनिया का पहला 2 पेरिस्कोप कैमरा वाला स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

चीन की दिग्गज कंपनी ओप्पो ने अपने घरेलू बाजार में Oppo Find X7 Ultra को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है,…

Oppo 02 6 1 | Sach Bedhadak

चीन की दिग्गज कंपनी ओप्पो ने अपने घरेलू बाजार में Oppo Find X7 Ultra को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 2 पेरिस्कोप कैमरा हैं। कंपनी ने Oppo Find X7 को भी पेश किया है, जिसमें हैसलब्लैड की ब्रैंडिंग वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। Oppo Find X7 Ultra पहला फोन है, जिसमें सोनी का सेकंड जेन 1 इंच टाइप एलवाईटी-900 सेंसर दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जिसके साथ 16 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज है। इसके अतिरिक्त, Oppo Find X7 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर दिया गया है। Find X7 सीरीज में Amoled Display, 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट, 32 एमपी का फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग है।

यह खबर भी पढ़ें:- 100x जूम कैप्चर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo X100 Series, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

जानिए Oppo के दोनों डिवाइस की कीमत
Oppo Find X7 Ultra का 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज मॉडल चीन में सीएनवाई 5999 यानी 70000 रुपए में उपलब्ध है। 16जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज मॉडल चीन में सीएनवाई 6499 यानी 75000 रुपए है। इसका 16जीबी रैम+512 जीबी मॉडल सीएनवाई 6999 यानी 80000 रुपए है। कंपनी पाइन शैडो, सिल्वर मून, वास्ट सी जैसे कलर्स में उतारा है।

Oppo Find X7 के 12जीबी रैम+256जीबी मॉडल के दाम सीएनवाई 3999 यानी 46000 रुपए हैं। इसका 16जीबी+256जीबी स्टोरेज वेरिएंट सीएनवाई 4299 यानी 50000 रुपए है। कंपनी ने 16जीबी+512जीबी ओर 16जीबी+1टीबी मॉडल भी लाई है। इसकी कीमत सीएनवाई 4599 यानी 53000 रुपए है और सीएनवाई 4999 यानी 58000 रुपए हैं। ग्लोबल बाजार में इस सीरीज की उपलब्धता पर अभी जानकारी नहीं है।

Oppo 01 7 | Sach Bedhadak

Oppo Find X7 Ultra specifications

Oppo Find X7 Ultra में QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.82-इंच AMOLED LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 2160Hz PWM डिमिंग, 4,500 निट्स की चरम चमक और ProXDR के लिए समर्थन के साथ आता है, एक ऐसी सुविधा जो गतिशील रेंज को बढ़ाने और HDR छवियों को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।

Oppo Find X7 Ultra क्वालकॉम के नवीनतम चिपसेट, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 द्वारा संचालित है और 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के लिए सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच है जिसे बॉक्स के अंदर दिए गए 100W SUPERVOOC चार्जर के जरिए 30 मिनट से भी कम समय में तेजी से चार्ज किया जा सकता है।

oppo | Sach Bedhadak

प्रीमियम स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-900 सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, OIS के साथ 50MP 3X टेलीफोटो लेंस और 50MP 6X पेरिस्कोप टेलीस्कोप लेंस है। .

Oppo Find X7 Ultra ओप्पो के कलर ओएस पर आधारित नवीनतम एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और एनएफसी, वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और अधिक सहित सभी आवश्यक कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ आता है।