Apple iPhone 15 लॉन्चिंग डेट नजदीक आ चुकी है, एप्पल वंडरलस्ट इवेंट का आयोजन 12 सितंबर को कैलिफोर्निया में होगा। iPhone 15 सीरीज को अपने वंडरलस्ट इवेंट में नए आइफोन पेश करने जा रही है। इस सीरीज में iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च होन की संभावना है। कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max की जगह इस बार iPhone 15 Ultra के नाम से डिवाइस पेश किया जा सकता है। लीक जानकारी के मुताबिक, कंपनी प्रो मॉडल्स में कई आकर्षित फीचर दे सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे होंगे नए नवेले iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:-सरकार की इस योजना से बिजली का बिल आएगा जीरो! कैसे उठायें फायदा, देखें
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की डिजाइन
iPhone 15 की नई सीरीज की बात करें तो iPhone 14 के डिजाइन को ही रिपीट करने वाली है। लीक जानकारी के मुताबिक, इस बार रियर पैनल में फ्रॉस्टेड ग्लास देखने को मिल सकता है। अगर इस ग्लास का इस्तेमाल कंपनी प्रो मॉडल्स में करती है। रेगुलर आईफोन 15 का फ्रेम एल्युमिनियम का देखने को मिल सकता है। वहीं साइलेंट बटन लेफ्ट साइड में देखने को मिल सकता है।
कैसा है आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस कैमरा
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में अपर्चर वाला 48MP वाला सोनी सेंसर देखने को मिल सकता है। यह आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल का लेंस था। इसके लिहाज से iPhone 15 कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड साथ ला रहा है। 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी होगा, जिसमें f/2.4 अपर्चर होगा।
iphone 15 Plus में यहां 6.7 इंच का Display दिया जा सकता है जिसमें 2778 x 1284 रिजॉल्यूशन बताया जा रहा है, मतलब कि iPhone 15 से यह थोड़ा ज्यादा होगा। इनमें 60Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।
जानिए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की कीमत
iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर मतलब 65,000 रुपए से शुरु हो सकती है। iPhone 15 Plus की कीमत 75,000 रुपए से शुरु हो सकती है। इस फोन की कलर ऑप्शंस की बात करें तो कंपनी इसमें स्यान, लाइट ब्लू, ब्लैक, स्टारलाइट, यैलो और कोरल पिंक कलर में हैंडसेट्स उतार सकती है। इस फोन का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जिसमें देखना होगा कि एप्पल इस बार क्या पेश करेगी।