अलवर में एक सरकारी अध्यापक का बेटा नशे की लत के चलते साइकिल चोर बन गया। पुलिस ने उसे साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक अरावली बिहार पुलिस थाना अंतर्गत बनिया का बाग में दीपक खंडेलवाल के मकान से 2 दिन पहले एक साइकिल और हेलमेट चोरी हो गया था। जिसके बाद घर के मालिक ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामला दर्ज होने के बाद घर पुलिस ने घर पर पहुंचकर छानबीन की व सीसीटीवी खंगाला। इसी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई। जिसके बाद अरावली विहार थाना पुलिस ने डीएसटी टीम का गठन किया। टीम को आरोपी की तलाश में लगाया गया। जिसके बाद आरोपी गर्वित गुप्ता पुत्र कैलाश चंद गुप्ता निवासी काला कुआं को आज गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से जब पूछताछ की तो मिली जानकारी ने पुलिस वालों के भी होश उड़ा दिए। दरअसल आरोपी गर्वित एक सरकारी अध्यापक का बेटा है व बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। गर्वित के पिता कैलाश चंद गुप्ता लक्ष्मणगढ़ इलाके में सरकारी टीचर हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार गर्वित ने बताया कि उसके दोस्तों ने उसे शराब पिला दी। शराब के नशे में उसने यह जुर्म कर लिया। पुलिस ने बताया है कि इस लड़के ने पहली बार इस तरह का अपराध किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।