राजस्थान में 100 करोड़ की धोखधड़ी करने वाला शख्स दिल्ली में धरा गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़ा है। जांच में सामने आय़ा है कि आरोपी 59 अलग-अलग मामलों में अपराधी है। उस पर अलग-अलग शहरों-राज्यों में मामले दर्ज हैं।
आरोपी पर 59 अलग-अलग मामलों में केस दर्ज है। यहां तक कि भगोड़ा भी घोषित हो चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है। इसके अलावा पुलिस उन सारे 59 मामलों की भी जांच-पड़ताल कर रही है जो आरोपी के नाम पर दर्ज है। पुलिस का कहना है कि 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के बारे में आरोपी से पूछताछ चल रही है कि उसने कैसे औऱ किस-किस से इन पैसों की धोखाधड़ी की है। पूछताछ में जो खुलासे होंगे उनके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।