आपने अक्सर देखा होगा कि, ऑफिस में कई लोग होते है जो सुबह आते तो बड़ी खुशी से हैं लेकिन पूरा दिन आलस में रहते हैं। इस आलस के चलते अक्सर वो काम भी ठीक से नहीं कर पाती हैं। ऐसे में उनकी तरक्की में बाधा भी आ सकती है। अगर आपको भी लगता है कि, आपको आलस आता है तो इसके लिए आप वास्तु के उपाए आजमा सकते हैं।
टेबल पर रखे बुद्ध की मूर्ति
वास्तु शास्त्र कहता है कि, अगर आप काम करते समय अपने मन को शांत रखना चाहते हैं तो बुद्ध की मूर्ति को अपनी टेबल पर रखे। असल में बुद्धा की मूर्ति को शांति का प्रतीक माना जाता है। इससे मनुष्य को मानसिक शांति मिलती है।
किस दिशा में बैठे
ऑफिस में बैठने का तरीका आपके काम पर काफी प्रभाव डालता है। वास्तु शास्त्र का कहना है कि, उत्तर दिशा या पूर्व दिशा को ऑफिस के काम करने के लिए बेहतर होता है। इन दोनों दिशाओं में बैठने से व्यक्ति को अपने काम में सफलता मिलती है। वह समय से पहले अपना काम पूरा कर लेता है।
डेक्स पर रखे गणेश जी की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने टेबल पर गणेश जी की मूर्ति रखते हैं तो इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी। डेस्क पर गणेश मूर्ति रखने से व्यक्ति की नौकरी में कोई बाधा नहीं आती। वह व्यक्ति अपने करियर में उन्नति करता है।