Rajasthan Crime News: जयपुर। राजस्थान के पाली औद्योगिक थाने क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान सरकारी एसएलआर से अपने आपको गोली मारकर हत्या कर ली। कांस्टेबल की हत्या की सूचना पाकर एसपी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और शव को बांगड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
औद्योगिक थाने में कांस्टेबल भरत चौधरी पहरे की ड्यूटी पर था। पुलिस दिवस को लेकर सांस्कृतिक प्रोग्राम से सभी थाने आए थे। आज अल सुबह डीआईजी की दो थानों की मीटिंग थी उसी को लेकर थाने में तैयारी चल रही थी।
यह खबर भी पढ़ें:-बंदूक की दुकान में ब्लास्ट, मालिक समेत दो की मौत, आसपास का इलाका सील
सदमे में पूरे थाने का स्टाफ
एसएचओ पाना चौधरी देर रात सर्किल गस्त को लेकर निवास पर पहुंची ही थी कि थाने सूचना मिली की भरत चौधरी ने अपने आपको गोली मार दी। यह घटना करीब 1 बजकर 50 मिनट की है। थाने का पूरा स्टाफ सदमे में है।
थाने में पसरा सन्नाटा
हमेशा हंसमुख रहने वाले भरत ने ऐसा कदम क्यों उठाया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ बरसों से मानिसक तनाव में था। 2015 का ही भर्ती कांस्टेबल है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचना और उनके पहुंचने पर शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई तो थाने में सन्नाटा पसरा है।
यह खबर भी पढ़ें:-चार शव जयपुर पहुंचते ही लोगों का फूटा गुस्सा, कन्हैयालाल हत्याकांड की तरह मुआवजा देने की मांग