Weather Update: राजस्थान में नवंबर से दिखेगा ठंड का ज्यादा असर, मौसम विभाग ने दी ताजा जानकारी

Weather Update: राजस्थान में बीते दिनों से मौसम साफ है. बारिश का दौर खत्म होने के साथ ही धूप खिली रहती हैं. वहीं, सुबह-शाम ठंडी…

3370376 rajasthan weather update | Sach Bedhadak

Weather Update: राजस्थान में बीते दिनों से मौसम साफ है. बारिश का दौर खत्म होने के साथ ही धूप खिली रहती हैं. वहीं, सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का अहसास होने लगा है. इसके साथ ही लगातार पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

दिवाली बाद दिखेगा ठंड का ज्यादा असर

दिवाली के बाद यानी नवंबर महीने की शुरुआत से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो सकती है. राजस्थान में अभी दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं, रात के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. साथ ही मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव होने लगा है.

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.