ED Raid: पूर्व केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED की कार्यवाही

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइंस स्थित आवास पर मंगलवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी…

WhatsApp Image 2025 04 15 at 11.13.43 AM | Sach Bedhadak

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइंस स्थित आवास पर मंगलवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (ED Raid) जारी है. ईडी की टीम फिलहाल कांग्रेस नेता के घर पर है और जांच कर रही है. इस कार्यवाही के पीछे PACL में खाचरियावास की भगीदारी होना बताया गया है। इस कार्रवाई से राजनीतिक जगत में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.

कांग्रेस समर्थक हुए रवाना
जानकारी के मुताबिक, प्रताप सिंह खाचरियावास अपने बड़े भाई करण सिंह के साथ इस मकान में रहते हैं. ईडी की छापेमारी की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता के समर्थक उनके घर के लिए रवाना हो गए.

चिटफंड मामले में कार्रवाई- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह कार्रवाई PACL मामले की है. यह पचास हजार करोड़ के निवेश से जुड़ा मामला है, जिसमें प्रताप सिंह की भूमिका बताई जा रही है. अपने आवास पर ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ‘आज वे यहां तलाशी और छापेमारी करने आए हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। मैं उनका सहयोग करने जा रहा हूं। ईडी अपना काम कर रही है और मैं अपना काम करूंगा। मेरा मानना ​​है कि भाजपा को ईडी का इस्तेमाल कर राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास किसी से नहीं डरते। मुझे ईडी ने कोई नोटिस नहीं दिया। ईडी ने सीधे यहां छापेमारी की।’