लापता युवतियों के दो अलग अलग मामलों में डीजीपी आज होंगे हाईकोर्ट में पेश, दो जिलों के एसपी भी होंगे कोर्ट में पेश

प्रदेश के अलग अलग जिलों से लंबे समय से लापता नाबालिग बालिकाओं के दो अलग अलग मामलों में राज्य के पुलिस महानिदेशक आज राजस्थान हाईकोर्ट…

Rajasthan High Court | Sach Bedhadak

प्रदेश के अलग अलग जिलों से लंबे समय से लापता नाबालिग बालिकाओं के दो अलग अलग मामलों में राज्य के पुलिस महानिदेशक आज राजस्थान हाईकोर्ट में पेश होंगे. एक मामले में बालिका के लापता होने के एक माह तक पुलिस की ओर से किसी तरह का अनुसंधान नहीं करने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है.

2362d400 dfa2 11ea a97c 4447400c36de | Sach Bedhadak

हाईकोर्ट ने डीजीपी से कोर्ट में पेश होकर यह स्पष्ट करने को कहा है कि लापता नाबालिगों की बरामदगी के लिए पुलिस की क्या नीति है? जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस मुकेश राजपुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश देवलाल गुर्जर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

rajasthan high court new | Sach Bedhadak

दो जिलों के एसपी भी आज होंगे पेश
पुलिस महानिदेश के साथ ही दो अन्य मामलों में बारां और झुझनू जिले के पुलिस अधिक्षकों को भी हाईकोर्ट में तलब किया गया हैं. सोमवार को दोनो जिलों के एसपी भी लापता लोगो के मामले में कोर्ट में ​अपना जवाब पेश करेंगे. 17 साल की बालिका बारां जिले के हमावड़ा शाहजी थाना क्षेत्र से लंबे समय से लापता है. वही झुंझुनू जिले के गुढ़ा गौड़जी थाना क्षेत्र से लापता हुई 16 वर्षीय बालिका का भी पुलिस पता नहीं कर पाई है. दोनो मामलों में पुलिस की अब तक कि जांच से राजस्थान हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ है जिसके बाद दोनो जिलो के एसपी को कोर्ट में पेश होने को कहा है