Ambedkar Jayanti 2025: CM भजनलाल शर्मा ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

देश आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर आज CM भजनलाल ने RIC में सामाजिक न्याय एवं…

GoedQjMXMAAGrf8 scaled | Sach Bedhadak

देश आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर आज CM भजनलाल ने RIC में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर तमाम नेताओं ने बाबासाहेब को उनकी जयंती पर याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सीएम भजनलाल ने किया बाबा साहेब के आदर्शों को याद
अंबेडकर जयंती के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि उनके आदर्श और सिद्धांत हमें विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे.

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर का देश में बहुत बड़ा योगदान है. बाबा साहब का पूरी दुनिया में बड़ा सम्मान है. मुझे विदेश जाने का मौका मिला जहां बाबा साहब ने पढ़ाई की. बाबा भीमराव अम्बेडकर ने पूरी दुनिया को राह दिखाने का काम किया.

बाबा साहेब का प्रभाव हर व्यक्ति पर है. बाबा साहेब का देश नहीं दुनियाभर में सम्मान है. दुनिया आज भी उन्हें सिंबल ऑफ नॉलेज के नाम से जानती हैं. कांग्रेस ने बाबा साहेब की याद मिटाने की कोशिश की. कांग्रेस ने बाबा साहेब को कभी सम्मान नहीं दिया. पीएम मोदी ने बाबा साहेब का सही स्वरूप देश दुनिया के सामने रखा. केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया. 2014 के बाद गरीब कल्याण की योजनाएं देखने को मिली. गरीब हटाओ के नारे बहुत दिए लेकिन कभी गरीबी पर काम नहीं किया. अंबेडकर ने शोषित वर्ग के लिए काम किया. हमारी सरकार ने 5 हजार गांवों को बीपीएल रेखा से उपर उठाने का काम किया.