जयपुर। पहले अटेम्प्ट में प्रीलिम्स भी पास ना कर पाने के तनाव के बावजूद पूरे फोकस के साथ परीक्षा में दोबारा शामिल होना और इस बार परीक्षा के सभी स्टेजेस को क्लीयर करते हुए देशभर में 100वीं रैंक हासिल करना। सिविल सर्विसेज में जाने का सपना देखने वाले किसी भी युवा को मोटिवेट करने वाली ये कहानी है जयपुर की बेटी भाविका थानवी की। भाविका ने सिविल सर्विस एग्जाम-2022 में 100वीं रैंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है। मानसरोवर स्थित आईसीजी की स्टूडेंट रहीं भाविका पिछले वर्ष अपने पहले अटैम्प्ट में प्रीलिम्स भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग भी की थी। असफलता से घबराकर उन्होंने प्रयास करना नहीं छोड़ा। अगले साल सेल्फ स्टडी से तैयारी करके फिर से परीक्षा में बैठी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। यही संदेश भाविका एग्जाम दे रहे युवाओं को देती हैं कि कभी हार न मानें।
यह खबर भी पढ़ें:-UPSC सिविल सेवा रिजल्ट 2022: इशिता किशोर ने पहले पायदान पर मारी बाजी, टॉपर्स में 4 लड़कियां
पैनडेमिक में मिले वक्त का लिया फायदा
भाविका ने बताया कि उन्होंने साइकॉलोजी से ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता डॉ. विकास थानवी साइकियाट्रिस्ट और मां राधा थानवी काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट हैं। सिविल सेवा परीक्षा का ख्याल ग्रेजुएशन कं प्लीट करने के बाद आया। फिर पैनडेमिक कोविड-19 के दरम्यान स्टडी का काफी वक्त मिला। इस दौरान गूगल पर आईएएस अधिकारियों की गाइडेंस काफी हेल्पफुल रही। भाविका ने तैयारी के दौरान नियमित रूप से 7 घंटे स्टडी की। साथ ही पूरी नींद लेने का ध्यान रखा। दादा डॉ. के जी थानवी और दादी अमिता थानवी की लाड़ली भाविका देश की सेवा करने के साथ नेतृत्व करना चाहती है।
प्रीलिम्स 28 को, लाखों युवा आजमाएं गे भाग्य
यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा- 2023 की पहली सीढ़ी ‘प्रीलिम्स एग्जाम’ का आयोजन 28 मई को किया जाएगा। इस बार सिविल सर्विस परीक्षा विभिन्न वर्गों के 1105 पदों के लिए आयोजित होगी। परीक्षा देशभर में लगभग 77 शहरों में आयोजित होगी। यूपीएससी की ओर से परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुक हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से व दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश निर्धारित समय से 10 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष परीक्षा के लिए 11.52 लाख आवेदकों ने आवेदन किया था और उनमें से 13090 ने मेन्स एग्जाम के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया था। इस बार परीक्षा देने जा रहे आवेदकों की संख्या इससे अधिक हो सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:-UPSC Result 2022 में फिर चमका राजस्थान, इन दो अधिकारियों के बच्चे बने IAS
एक प्रयास में ही अधिकारी बनी साक्ष
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की छात्रा रही साक्षी पूनिया ने सिविल सेवा परीक्षा में 220वीं रैंक हासिल की है। सादुलपुर के न्यांगल गांव निवासी साक्षी ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में प्राप्त की है। साक्षी सत्र 2017-18 से 2019-20 तक कानोड़िया कॉलेज में बीएससी की छात्रा रही है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्रा को शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए सभी छात्राओं के लिए प्ररेणा बताया है।