Rajasthan Politics: कांग्रेस का गढ़ कहीं जाने वाली झुंझुनू और रामगढ़ विधानसभा सीटों को भाजपा ने उप चुनाव में ढहाया, आखिर क्या रहे हार के कारण

Rajasthan Politics: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए उप चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आ गया. जिसमें भाजपा ने 5…

images 7 8 | Sach Bedhadak

Rajasthan Politics: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए उप चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आ गया. जिसमें भाजपा ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है, तो कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की. इस उपचुनाव में सबसे बड़ी रोचक बात तो यह रही की कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार तीन उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गई तो वहीं चार सीटों पर तीसरे स्थान पर रही.

द‍िग्गज नेताओं के स‍ियासी गढ़ ढह गए

इस उप-चुनाव में द‍िग्‍गज नेताओं के स‍ियासी गढ़ ढह गए. दौसा में क‍िरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा मैदान में थे. कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा ने जगमोहन मीण को हरा द‍िया. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का गढ़ कहीं जाने वाली झुंझुनू विधानसभा सीट जो कि पिछले लगातार कई चुनाव से जीती आ रही है जहां पर इस उप चुनाव में बृजेंद्र ओला के पुत्र अमित ओला चुनावी मैदान में थे जिन्हें भाजपा के राजेंद्र भांबू ने बड़े वोटो के अंतराल से हराया. तो वहीं रामगढ़ विधानसभा सीट जो की खान परिवार की सीट कही जाती थी वहां पर भी जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर खान को भाजपा के सुखवंत सिंह ने हराया.

अम‍ित ओल को राजेंद्र भांबू ने हराया

झुंझुनूं व‍िधानसभा सीट से बीजेपी के राजेंद्र भांबू ने कांग्रेस के अमित ओला को हराया. राजेंद्र भांबू को 90 हजार 4 सौ 25 वोट मिले और अम‍ित ओला को 47 हजार 5 सौ 77 वोट म‍िले. झुझुनूं व‍िधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. यहां बीजेपी ने 21 साल बाद जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला मैदान में थे, जो सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला की बेटे हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस के आर्यन खान को हराया

रामगढ़ व‍िधानसभा सीट से बीजेपी के सुखवंत स‍िंह को जीत मिली. इन्होंने कांग्रेस आर्यन खान को हराया. सुखवंत स‍िंह को 1 लाख 8 हजार 811 वोट मिले. आर्यन खान को 95 हजार 175 वोट म‍िले. ये जुबेर खान के न‍िधन के बाद रामगढ़ व‍िधानसभा सीट खाली हो गई थी. यहां कांग्रेस ने जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को उम्‍मीदवार बनाया था.