Weather Update: प्रदेश में बढ़ने लगा सर्दी का सितम, पारा पहुंचा 10 डिग्री नीचे, IMD ने जारी की रिपोर्ट

Weather Update: प्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को दिन में भी ठिठुरन का अहसास होने लगा है. पिछले 24…

3390359 panchva dam 2024 10 26t063027.521 | Sach Bedhadak

Weather Update: प्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को दिन में भी ठिठुरन का अहसास होने लगा है. पिछले 24 घंटे में पारे में दो डिग्री की गिरावट आई है. इसमें मुख्य रूप से भीलवाड़ा, सिरोही, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं. इसके अलावा अजमेर और कोटा  में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है.

बीते दिन मौसम का तापमान

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो शनिवार को ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान फतेहपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी की औसत मात्रा 60 से 100 फीसदी के बीच दर्ज की गई.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.