जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने राजस्थान समेत देशभर में 6160 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 21 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता…
एसबीआई में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से स्नातक पास होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया…
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100 हैं। परीक्षा का समय 60 मिनट है। जनरल इंग्लिश की एग्जाम को छोड़कर, लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सेट किए जाएंगे। इसी के साथ अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी परीक्षा होगी।
आयु सीमा…
एसबीआई में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 साल और अधिक से अधिक 28 साल होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
वेतन…
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने स्टाइपेंड के तौर पर शुरुवाती दिनों में 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन…
सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
SBI Apprentice recruitment 2023 पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड अपने पास रख लें।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर क्लिक करें।