SBI में युवाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, बस रिटन टेस्ट देकर होगा सिलेक्शन…इतनी मिलेगी सैलरी

जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने राजस्थान…

New Project 2023 09 22T114146.698 | Sach Bedhadak

जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने राजस्थान सहित देशभर में ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिसके तहत मैनेजर के 439 और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 3 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता…

एसबीआई में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से स्नातक पास होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया…

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन हुए उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के दस्तावेज को वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।

आयु सीमा…

एसबीआई में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 24 साल और अधिक से अधिक 45 साल होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

वेतन…

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 36 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क…

एसबीआई में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होता है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।

कैसे करें आवेदन…

सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।

SBI Apprentice recruitment 2023 पर क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड अपने पास रख लें।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर क्लिक करें।