Constitution Club of Rajasthan : जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा दिल्ली की तर्ज पर बन रहे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फीता काटकर लोकार्पण करेंगे। बता दें कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण करने वाली ये देश की पहली विधानसभा है।
विस प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 6:30 बजे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का लोकार्पण करेंगे। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी करेंगे।
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन समारोह में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, विधानसभा प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, मुख्य सचिव उषा शर्मा, आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम सहित राज्यमंत्री मंडल के सदस्य और विधायक मौजूद रहें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट 2021-22 में नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में भी यह क्लब बनाया जाना प्रस्तावित किया था।
मुख्यमंत्री ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास पिछले साल 9 फरवरी को किया था। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब परियोजना में बेसमेंट, भूतल और पांच तलों का 1 लाख 95 हजार फीट निर्माण किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें:-‘ये जोधपुर की जनता का अपमान’ नकारा-निकम्मा वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री का CM गहलोत पर पलटवार