रीट-मेंस SST के 4 सवाल हटाए, सभी को मिलेंगे बोनस अंक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट मेंस लेवल-2 SST की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। बोर्ड ने इसमें 4 सवालों को डिलीट किया है। डिलीट किए गए सवालों के अंक अन्य अंकों में जोड़े जाएंगे।

reet | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट मेंस लेवल-2 SST की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। बोर्ड ने इसमें 4 सवालों को डिलीट किया है। डिलीट किए गए सवालों के अंक अन्य अंकों में जोड़े जाएंगे जिसका फायदा परीक्षा में शामिल हुए सभी परीक्षार्थियों को मिलेगा। बोर्ड ने SST के 4712 पदों के लिए दोगुने अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद इन अभ्यर्थियेां की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। इनमें से 4 हजार अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी और 712 को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग मिलेगी। जानकारी के मुताबिक पाेस्टिंग मिलने का काम अगस्त तक हो सकता है। रीट लेवल-2 के शेष विषयों का रिजल्ट एक सप्ताह में आने की संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें:-सेंट्रल यूनिवर्सिटी की 335 सीट्स के लिए आए 1.30 लाख आवेदन

रीट लेवल 2 एसएसटी कटऑफ

सामान्य 206.8590 

ओबीसी 201.2740

ईडब्ल्यूएस 189.9298

एमबीसी 190.9377

एससी 182.0520

एसटी 170.5771

वरिष्ठ अध्यापक- फिजिकल एजुके शन (माध्यमिक शिक्षा) की मॉडल उत्तर कुंजी जारी 

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक फिजिकल एजुके शन (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के प्रथम व द्वितीय प्रश्न-पत्र की मॉडल उत्तर कुंजियां जारी कर दी हैं। आयोग की वेबसाइट पर मौजूद उत्तर कुंजी के संबंध में 8 से 10 जून तक आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क चुकाना पड़ेगा। आयोग के उप सचिव श्री सुनील रांका ने बताया कि यह परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी।

यह खबर भी पढ़ें:-NIRF-2023 : IIT मद्रास 5वीं बार शीर्ष पर… BITS और MNIT ने बचाई प्रदेश की लाज

प्रमाण होगा तो ही मान्य होगी आपत्ति

उत्तर कुंजी के संबंध में आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी। इस परीक्षा के मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करनी होगी। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

ऐसे दर्ज करें आपत्ति 

अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन आब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपये के हिसाब से कु ल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्ति दर्ज की जा सकें गी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *