सेंट्रल यूनिवर्सिटी की 335 सीट्स के लिए आए 1.30 लाख आवेदन

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11 इंटीग्रेटेड कोर्सेज की कुल 335 सीटों पर प्रवेश के लिए 1 लाख 29 हजार 853 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

Central University of Rajasthan | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11 इंटीग्रेटेड कोर्सेज की कुल 335 सीटों पर प्रवेश के लिए 1 लाख 29 हजार 853 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। गत वर्ष इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए 1 लाख 14 हजार 900 आवेदन मिले थे वहीं वर्ष-2021 में आवेदनों की संख्या 50879 थी। इस वर्ष बायोटेक्नोलॉजी में इंटीग्रेटेड एमएससी की 30 सीटों के लिए अधिकतम 18234 आवेदन मिले हैं। शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश के अनुसार देश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जा रहा है । इस टेस्ट के स्कोर के आधार पर ही यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2023 थी।

यह खबर भी पढ़ें:-NIRF-2023 : IIT मद्रास 5वीं बार शीर्ष पर… BITS और MNIT ने बचाई प्रदेश की लाज

अब प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण में कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा के बाद परीक्षा का परिणाम आने पर विश्वविद्यालय द्वारा आगे की प्रवेश प्रक्रिया संचालित होगी । राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने बताया कि सीयूईटी विद्यार्थियों को उनकी पसंद के विषय और विश्वविद्यालय में अध्ययन करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। नव स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिकांश विद्यार्थियों की पहली पसंद होने का कारण यह है कि राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। यहां शिक्षण की गुणवत्ता काफी अच्छी है और उद्योगों की मांग को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम डिजाइन किए गए हैं ताकि विद्यार्थी उद्योग के लिए तैयार हो जाएं। विश्वविद्यालय में वर्तमान में 38 करोड़ रुपये से अधिक की अनुसंधान परियोजनाएं जारी हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-अपॉर्निच्युटी : देशसेवा के साथ बेहतरीन नौकरी का मौका, सेना में 90 पदों पर मांगे आवेदन

ये रहा आवेदनों का गणित

कोर्स

-M.sc जैव रसायन विज्ञान, सीट 30, 13091 आवेदन
-M.sc रसायन विज्ञान, सीट 30, आवेदन 16516
-M.sc कंप्यूटर विज्ञान, सीट 30, आवेदन 15006
-M.sc अर्थशास्त्र, सीट 35, आवेदन 7555
-M.sc पर्यावरण विज्ञान, सीट 30, आवेदन 7981
-M.sc भाषा विज्ञान, सीट 30, आवेदन 2770
-M.sc गणित, सीट 30, आवेदन 14185
-M.sc सूक्ष्म जीव विज्ञान, सीट 30, आवेदन 15073
-M.sc भौतिकी, सीट 30, आवेदन 14128
-M.sc सांख्यिकी, सीट 30, आवेदन 5314

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *