जयपुर। जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में खाली पड़े पदों पर भर्ती की राह खुल गई है। विश्वविद्यालय में 60 पदों पर भर्ती के लिए राज्य सरकार की स्वीकृति मिल गई है। कुलपति रामसेवक दुबे ने बताया कि पिछले 13 वर्ष से विश्वविद्यालय में कोई भर्ती प्रकिया नहीं हो पाईं थी। कुलसचिव दुर्गेश राजोरिया ने बताया कि पदों का वर्गीकरण रोस्टर तैयार कर लिया गया है, यथाशीघ्र विज्ञापन जारी किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-MNIT में एन-लीप वर्कशॉप में जुटे शिक्षाविद्, एजुकेशन, रैंकिंग फ्रेमवर्क और वर्किंग कल्चर पर हुई चर्चा
इन पदों पर होगी भर्ती प्रोफेसर- 6 पद
एसो.प्रोफेसर- 9 पद
निदेशक अनुसंधान केंद्र- 1 पद
राजस्थान मंत्र प्रतिष्ठान- 6 पद
परीक्षा नियंत्रक- 1 पद
सहायक कुलसचिव- 2 पद
उप कुलसचिव- 1 पद
कम्प्यूटर प्रोग्रामर- 1 पद
ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर-1-1 पद
पुजारी- 2 पद
कनिष्ठ लिपिक- 20 पद