सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बता दें कि JSSC ने कुल 690 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आयोग ने प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगी परीक्षा- JLACE 2023 भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 4 मई से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो गई थी। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई 2023 है। भर्ती को लेकर योग्यता, पदों की जानकारी और उम्र सीमा संबंधी जानकारी नीचे दी गई है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jssc.nic.in/ पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी खास तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 4 मई 2023
परीक्षा शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि- 6 मई 2023
फोटो और साइन अपलोड करने की अंतिम तिथि- 8 मई 2023
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि- 10 से 12 मई 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- परीक्षा से 7 दिन पहले
उम्मीदवार को देनी होगी आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को 100 रूपये आवेदन फीस देनी होगी। जबकि एससी और एसटी वर्ग के लोगों को 50 रूपये फीस देनी होगी। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा ही कर सकते हैं।
उम्र सीमा
JSSC झारखंड लैब असिस्टेंट भर्ती के लिए आयु सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। वहीं झारखंड एसएससी प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगी परीक्षा 2023 भर्ती के लिए नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
पदों का विवरण
कुल पद- 690
प्रयोगशाला सहायक (भौतिकी) के लिए 230 पद
प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान) के लिए 230 पद
प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान) के लिए 230 पद
इस भर्ती के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी 2 विषयों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान के साथ स्नातक डिग्री है। जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग के लिए 45% अंक आवश्यक है। इस भर्ती के लिए सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।