देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज सुबह साढ़े 3 बजे निधन हो गया। देश भर से प्रधानमंत्री के लिए शोक संवेदना व्यक्त की जा रही हैं। इसके अलावा इस खबर को जो भी सुन रहा है वो बेहद भावुक हो रहा है। हर कोई प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी मां के रिश्ते के ममत्व की बातें कर रहा है उन्हें याद कर रहा है। हीरा बा के लिए आज हर किसी के मन में श्रद्धाभाव उमड़ पड़ा है। ऐसे कर्मयोगी मोदी के अपनी मां के साथ बिताए उन पलों की कुछ झलक आपको दिखाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी किसी भी बड़े कार्य में सफल होते या उसका शुभारंभ करते तो वे अपनी मां का आशीर्वाद लेने उनके पास वडनगर जरूर जाते थे। यहां वे उनक साथ भोजन करते और राजनीति को छोड़ सिर्फ मां-बेटे बात करते थे।
कई अवसरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बोल चुके हैं कि उनके जीवन में सबसे प्रेरणा उनकी मां रही हैं। एक मां ही थीं जिनके मार्गदर्शन ने उन्हें हर मुश्किल से निकाला है और आगे बढ़कर देश की सेवा के समर्पण के लिए प्रेरित किया है।
यह तस्वीर काफी पुरानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का आशीर्वाद उनके हर सफर में साथ रहता था। जो उन्हें दिन ब दिन मजबूत बनाता चला गया। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि जितना संघर्ष उन्होंने अपने जीवन में देखा है उससे कहीं ज्यादा उनकी मां ने झेला है।
हीरा बा के प्रति उनके बेटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेम किसी से छिपा नहीं है। बड़े-बड़े मंच पर अपने मन की बात करते हुए उन्होंने अपनी मां का जिक्र भी किया है और ये कहते कहते वे बेहद भावुक भी हुए हैं, जिसे पूरे देश ने देखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बचपन से ही उन्होंने अपनी मां को इतने बड़े परिवार को संभालने और चलाने के लिए पूरी शिद्दत और समर्पण भाव के साथ काम करते देखा है। खुद उनमें देश के लिए इतना समर्पण भाव उनकी मां को देखकर ही आया है।
प्रधानमंत्री की मां हीराबेन को पीएम अपने साथ रहने को कहते थे. लेकिन वे अपने घर अपने वडनगर को छोड़कर नहीं जाना चाहतीं थीं। लेकिन कई बार कहने पर हीराबेन सिर्फ एक बार 15 दिनों के लिए दिल्ली आई थीं। तब वे प्रधानमंत्री के साथ उनके आवास पर रहीं थीं।
उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतने सालों बाद सिर्फ 15 दिन के लिए अपनी मां की सेवा करने का मौका मिला था, जिसे उन्होंने जिया भी।
नरेंद्र मोदी उन दिनों अपनी मां को रोज सुबह सैर करवाते थे। उनका हर तरीके ख्याल रखते थे सिर्फ मोदी ही नहीं उनकी मां भी अपने बेटे का ध्यान रखती थीं।
हीरा बा अपने बेटे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक दो मौकों को छोड़कर हिस्सा नहीं लेती थी, लेकिन उनके हर कार्यक्रम को टीवी पर जरूर देखती थीं और बेहद खुश होती थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्हें उनकी मां का उन पर बहुत विश्वास था। उनके दिए संस्कारों पर वे खुद भरोसा रखती थीं। यही उनकी तपस्या थी कि उनके तप के बल पर मैं यहां तक पहुंचा हूं।