नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर पूरे देश से शोक संवेदनाएं दी जा रही हैं। कई बड़ी हस्तियों ने पीएम मोदी को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की है। राजनीति को किनारे कर विपक्ष के नेता भी इस विकट परिस्थिति में पीएम मोदी के साथ खड़े हुए दिखाई दिए। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि “श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। नरेन्द्र मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदना है।” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ओम शांति!”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।“ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन जी के निधन का समाचार दुखद है। इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना है।“
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि”
बिहार के उप मुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी की माँ श्रीमती हीरा बेन के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।“
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, “माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। माँ का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया है जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है। इस शोक की घड़ी में ईश्वर मोदी जी, उनके परिवारजनों को साहस और माता जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।“