केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 2022-23 के लिए दसवीं और ग्यारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक होगी। वहीं 12 वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक होगी। सीबीएसई ने आज देर शाम डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा का शेड्यूल सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा।
10 वीं क्लास की डेटशीट
12वीं क्लास की डेटशीट
बता दें कि इससे पहले सीआईएससीआई ने आईसीएसई और आईएससी बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। सीबीएसई का कहना है कि इस बार दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेट शीट इस तरह से बनाई गई है कि दो विषयों की परीक्षा एक तिथि पर ना पड़े। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि 12वीं की परीक्षा की तिथि का टकराव नीट यूजी और जेईई मेंस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं से ना हो।