Nupur Sharma Case: नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले व्यापारी को जान से मारने की धमकी,  3 लोग हुए गिरफ्तार

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने वालों को अब हर वक्त अपनी जान का खतरा सता रहा है। उदयपुर और अमरावती केस (Amrawati Case)…

Nupur Sharma case update

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने वालों को अब हर वक्त अपनी जान का खतरा सता रहा है। उदयपुर और अमरावती केस (Amrawati Case) के बाद से ऐसे लोगों को धमकाने या मारने के मामले बढ़े हैं। अब ताजा मामला गुजरात के सूरत का है, जहां एक व्यापारी को नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी मिली है। मामला सामने आने के बाद उमरा पुलिस ने तत्काल कारवाई कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें एक महिला भी शामिल है। वहीं बताया जा रहा है कि अभी 3 और लोग पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर दी थी मारने की धमकी

दरअसल व्यापारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में एक पोस्ट किया था। इस पर वर्ग विशेष के 6 लोगों ने पोस्ट पर व्यापारियों को जान से मारने की धमकी दे दी। उन्होंने लिखा कि सूरत में ही रहना है या जाना है, फिलहाल क्लोज कर के निकल, तेरे खून के प्यासे बैठे हैं, कहीं वहां न आ जाए। व्यापारी ने इन धमकियों पर उमरा पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने धमकी देने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, औऱ बाकी 3 लोगों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही पकड़ में आ जाए।

ये हैं धमकी देने वालों के नाम

सूरत के व्यापारी को धमकी देने वालों में मोहम्मद अयान, राशिद रफीर भूरा, आलिया मोहम्मद अली गगन, मुना मलिक , शहजाद कटपीस वाला, फैजान हैं। इनमें से अयान, राशिद, आलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बाकी मुना, शहजाद और फैजान फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।  

नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर खतरे में जान !

देश भर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर लोगों की जान पर बन आ रही है। इसका उदाहरण उदयपुर के कन्हैयालाल और अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड के रूप में देखा जा चुका है। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में आए दिन ऐसे कई मामलें आ रहे हैं, जिनमें नूपुर शर्मा को समर्थन देने पर उसे धर्म विशेष की ओर से जान से मारने की धमकी जी दा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *