Multibagger Stocks : बाइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बता दें कि 28 अप्रेल 2023 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 9.35 पैसे के भाव था। जो 30 जून 2023 को बढ़कर 31.20 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 230 % का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कोराबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर यह शेयर 4.87% की तेजी के साथ 31.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
30 रुपए के पार पहुंचा यह शेयर
बाइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (Brightcom Group Ltd) के शेयरों ने पिछले 2 महीने में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 28 अप्रैल 2023 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 9.35 पैसे के भाव था। जो 30 जून 2023 को बढ़कर 31.20 रुपए पर पहुंच गया है। अगर किसी व्यक्ति ने 2 महीने पहले इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा वक्त में वो 3.36 लाख रुपए का मालिक होता।
महीनेभर में दिया 67 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न
बाइटकॉम ग्रुप के शेयरों ने महीनेभर में 67 फीसदी की तेजी आई है। बता दें कि कंपनी के शेयर 31 मई 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 18.70 रुपये पर थे। जो वर्तमान में बढ़कर 31.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। बाइटकॉम ग्रुप के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 57.80 रुपए था और 52 वीक का सबसे लो लेवल 9.35 रुपए था। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 6005 करोड़ रुपए है।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
ब्राइटकॉम ग्रुप दुनिया भर में एड-टेक, न्यू मीडिया और IoT आधारित व्यवसायों को समेकित करता है, मुख्य रूप से यह एक डिजिटल कंपनी है। ग्राहकों में एयरटेल, ब्रिटिश एयरवेज, कोका-कोला, हुंडई मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, आईएनजी, लेनोवो, एलआईसी, मारुति सुजुकी, एमटीवी, पी एंड जी, कतर एयरवेज, सैमसंग, वायाकॉम, सोनी, स्टार इंडिया, वोडाफोन जैसे प्रमुख ब्लू चिप विज्ञापनदाता शामिल हैं। , टाइटन, और यूनिलीवर। प्रकाशकों में फेसबुक, लिंक्डइन, एमएसएन, ट्विटर और याहू शामिल हैं! ब्राइटकॉम हवास डिजिटल, जेडब्ल्यूटी, मीडियाकॉम, माइंडशेयर, नियो@ओगिल्वी, ओगिल्वी वन, ओएमडी, सैची एंड सैची, टीबीडब्ल्यूए और जेनिथऑप्टिमीडिया जैसी कुछ एजेंसियों के साथ काम करता है।