Multibagger Stocks: रेमंड के शेयरों में पिछले पांच दिनों में 13.34% की तेजी आई है। कंपनी को शेयर दोपहर 1 बजे बीएसई पर 1,682.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 42.95 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 1178 रुपए से बढ़कर 1,682.90 रुपए के स्तर पर पहुंच गए है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 1756 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 737 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 3000 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, बढ़ेगा भाव
इस वजह से आई शेयरों में तेजी
Economic Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीसीपीएल अपने कंज्यूमर केयर बिजनेस के लिए रेमंड के साथ डील के लिए एडवांस वार्ता कर रही है, जिसमें पार्क एवेन्यू मेन ग्रूमिंग ब्रांड और कंडोम शामिल हैं। यदि यह डील पूरी होती है तो गोदरेज कंज्यूमर मेन्स पर्सनल केयर और सेक्सुअल वेलनेस कैटेगरी में बड़ा ब्रांड बन सकता है।
जानिए कंपनी के शेयर की प्राइस हिस्ट्री
रेमंड लिमिटेड ( ) के शेयरों ने लॉर्न्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 49.67 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 22 अप्रैल को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) फाईलिंग में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशम मंडल ने 21 अप्रैल 2023 से 5 साल की अवधि के लिए स्वतंत्र निदेशक के रुप में नरसिम्हा मूर्ति की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कंपनी का मार्केट कैप 11.21 करोड़ है।
लॉन्ग टर्म में निवेशक हुए मालामाल
रेमंड लिमिटेड (Raymond Ltd) के शेयरों ने लॉर्न्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 6 मार्च 2009 को इस शेयर की कीमत 70 रुपए प्रति शेयर थी, जो वर्तमान में बढ़कर 1,682.90 रुपए पर पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1,711.12% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक इस अवधि के दौरान एक लाख रुपए का निवेश करता तो आज वह 24 लाख का मालिक होता।