Multibagger Stock : यूनीटेक लिमिटेड (Unitech Ltd) के शेयरों में पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को छप्परफाड रिटर्न दिया है। जबकि पिछले छह महीने ने इस शेयर ने अपने निवेशकों को 521.83% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसों को 6 गुना बढ़ा दिया है। यूनीटेक लिमिटेड के शेयरों को 52 वीक का हाई लेवल 10.25 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 1.10 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 2012 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई
यूनीटेक के शेयर ने अपने लाइफ टाइम समय में 867% से अधिक का रिटर्न दिया है। जुलाई 1995 में इसके एक शेयर का भाव 0.96 पैसा था, उस वक्त जो निवेशक इस शेयर पर 1 लाख रुपए का दांव खेला होगा और अपने निवेश को अबतक बना हुआ है तो वो वर्तमान में उसे 1 लाख रुपए 9 लाख हो गए होते। हालांकि 14 दिसंबर 2007 को यह शेयर 483 रुपए पर पहुंच गया था। हालांकि 15 दिसंबर 2023 को यह शेयर 8.83 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
यूनिटेक का मार्केट कैप 2,223.86 करोड़ रुपए है। रियल एस्टेट सेक्टर में इसकी मार्केट कैप रैक 23 है। पिछले तीन महीने में इस शेयर की कीमत में 214.81% का उछाल आया है। इस शेयर ने पिछले एक महीने में ही अपने निवेशकों की रकम को दौगुना से ज्यादा बढ़ा दिया है।