नई दिल्ली। ICICI बैंक ने 2 करोड़ रुपए से अधिक की FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। परिवर्तन के बाद अब बैंक 7 दिन से लेकर 10 वर्ष की एफडी पर 4.75% से 6.75% तक की ब्याज दर दे रहा है। एक साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब अधिकतम 7.25% का रिटर्न दे रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ब्याज की नई दरें 20 मई से प्रभावी हैं। ब्याज दरें बढ़ने का मुख्य कारण आरबीआई द्वारा रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी करना है।
यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान और यूपी समेत इन शहरों में महंगा हुआ पेट़्रोल-डीजल, इन शहरों में घंटी कीमतें, जानें आज के ताजा भाव
ICICI बैंक की एफडी रेट्स
7 दिन से 29 दिनों के अंदर मैच्योर होने वाली जमा राशि पर बैंक 4.75% का ब्याज दे रहा है और 30 दिन से 45 दिन के अंदर मैच्योर होने पर 5.50% का ब्याज दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 46 दिन से 60 दिन की जमा अवधि पर 5.75% की ब्याज दर और 61 दिन से 90 दिन की जमा राशि पर 6.00% की ब्याज दे रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-पेट्रोल पर ऐसे होता है फ्रॉड, सिर्फ जीरो देखने से नहीं मिलता पूरा पेट्रोल, जरूर चेक कर ये चीज नहीं तो लूट जाओगे
91 दिन से 184 दिन में मैच्योर होने वाली जमा राशि प र 6.50% की ब्याज दर मिलेगी। वहीं 185 से 270 दिन में परिपक्व होने वाली राशि पर 6.65% की ब्याज मिलेगी। 271 से 1 साल में मैच्योर होने वाली राशि पर 6.75% की ब्याज दर मिलेगी। 1 वर्ष से 15 महीने में परिपक्व होने पर 7.25% का ब्याज मिलेगा। 15 महीने से 2 साल की जमा अवधि की जमा राशि पर 7% ब्याज, 2 साल 1 दिन से 10 साल में परिपक्व होने पर 6.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।