50 लाख के जेवरात चोरी का हुआ खुलासा, 500 CCTV कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने एमपी के राजगढ़ पुलिस की मदद से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं Rajgarh news जोधपुर के लहरिया रिसोर्ट में 20…

WhatsApp Image 2024 10 28 at 2.14.43 AM | Sach Bedhadak

पुलिस ने एमपी के राजगढ़ पुलिस की मदद से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं

Rajgarh news जोधपुर के लहरिया रिसोर्ट में 20 अक्टूबर को हुई शादी समारोह से 50 लाख के जेवरात चोरी के मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस ने एमपी के राजगढ़ पुलिस की मदद से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं। हालांकि, जब पुलिस चोरों के ठिकाने पर पहुंची, वे वहां से फरार हो चुके थे। अब सभी चोरों के नाम दर्ज किए गए हैं और उनकी तलाश जारी है।

राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया की , कीर्ति मेहता ने जोधपुर चौपासनी हाउसिंग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी समारोह के दौरान उनका बैग और पर्स चोरी हो गया था। रिपोर्ट में बताया कि वह शादी समारोह में भाग लेने के लिए लहरिया रिसोर्ट गई। उसी समय रात को 11 बजे उनका बैग व पर्स चोरी हो गया।उनके पर्स में करीब 672 ग्राम सोने के जेवरात व 8 हजार रुपए थे। जिनकी कीमत करीब 52 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने उसी समय मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। रिसोर्ट के सीसीटीवी कैमरों से चोरों की पहचान हुई थी। इसके चलते पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया था।

500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के देखे फुटेज

पुलिस ने बताया कि जेवरात चोरी होने के बाद करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। इसके आधार पर पुलिस एमपी राजगढ़ पहुंची और वहां 5 दिन तक राजगढ़ पुलिस की मदद से चोरों के ठिकाने तक पहुंच गई और चोरी का माल बरामद कर लिया। अब पुलिस उन चोरों की तलाश कर रही है।

चोरी की घटना के बाद राजगढ़ पहुंची थी जोधपुर पलिस
जोधपुर के एक रिसॉर्ट में लाखों की चोरी की घटना के बाद मामला संज्ञान में आने पर जोधपुर पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में राजगढ़ पहुंची थी। यहां टीम ने राजगढ़ पुलिस के सहयोग से चोरी कियागया पूरा माल बरामद किया।