Weather Updaet: राजस्थान में मौसम का रूख बदलने लगा है. जिससे की प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है प्रदेश में दिन में तेज धूप तो सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है जिससे कि लग रहा है कि सर्दी का दौरा शुरू हो गया. तो वही मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर को कई जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान भी बताया है जिससे राजस्थान के लोगों को सर्दी की ठंडक का महसूस और अनुभव होगा.
शुष्क बना हुआ राजस्थान का मौसम
राजस्थान का मौसम आज शुष्क बना हुआ है, जिसमें दिन में धूप खिलने से गर्मी का अनुभव होता है और रात में हल्की सर्दी महसूस होती है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसमें तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो रहा है. राज्य के विभिन्न शहरों में तापमान में थोड़ा अंतर है, लेकिन आम तौर पर गर्म और शुष्क मौसम बना हुआ है. यह मौसम पैटर्न राज्य में एक सामान्य सर्दी की शुरुआत को दर्शाता है.
दिन में गर्मी, तो रात में पड़ रही सर्दी
दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास होता है, जबकि रात के समय हल्की सर्दी का अहसास होता है. तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन-चार दिनों तक प्रदेश में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है. फिलहाल किसी भी स्थान पर बादल छाने और मौसम बिगड़ने की संभावना नहीं है. इससे यह स्पष्ट है कि दीपावली के त्योहार पर हल्की सर्दी का असर बना रहेगा.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.