RJS Result News 2024: पहले ही प्रयास में दो सगे भाई बने RJS, पिता का सपना किया पूरा, चारों ओर खुशी का माहौल

RJS Result News 2024: RJS भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम जारी हो चुका है. जिसमें राजस्थान की बेटियों ने सर्वाधिक परचम लहराया है इस रिजल्ट…

गांव ढाणी का लालअफगानिस्तान में मचाएगा बवाल 2 | Sach Bedhadak

RJS Result News 2024: RJS भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम जारी हो चुका है. जिसमें राजस्थान की बेटियों ने सर्वाधिक परचम लहराया है इस रिजल्ट में लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने बाजी मारी है.भरतपुर जिले से करीब सात लोगों का चयन हुआ है, जिसमें चार लड़की और तीन लड़के शामिल हैं. तीन लड़कों में दो सगे भाई लितेंद्र सिंह कांटया और सिद्धार्थ सिंह कांटया हैं जिन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है.

पिता ने देखा सपना, बेटों ने किया पूरा 

एडवोकेट जीत सिंह ने बताया कि उनका सपना था कि वह एक जुडिशियल अधिकारी बनें उन्होंने RJS का एक्जाम भी दिया लेकिन असफल रहे. उसके बाद उन्होंने मन में ठान लिया कि वो नहीं तो कोई बात नहीं लेकिन अब दोनों बेटों को जुडिशियल अधिकारी बनाना है. उन्होंने लितेंद्र और सिद्धार्थ को 10th और 12th की भरतपुर से पढ़ाई के बाद  जयपुर BA LLB कराने के लिए भेजा. दोनों बेटों ने जयपुर में रहकर ही RJS की तैयारी की और पहले ही प्रयास में दोनों बेटों का एक साथ चयन हुआ है. बड़े बेटे लितेंद्र सिंह कांटया ने 173 वीं रैंक तो छोटे बेटे सिद्धार्थ सिंह कांटया ने 177 वीं रैंक हासिल की है. वो कहते हैं ”मैं बेहद खुश हूं क्योंकि मेरा सपना मेरे दोनों बेटों ने पूरा कर दिया”.

हनुमानगढ़ की बेटी ने किया टॉप

RJS भर्ती परीक्षा 2024 के परिणाम में हनुमानगढ़ की बेटी ने टॉप रैंक हासिल की है इस परिणाम में राधिका बंसल ने टॉप रैंक हासिल कर राजस्थान का मान बढ़ाया है. RJS के परिणाम में हनुमानगढ़ की बेटी राधिका बंसल ने परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हनुमानगढ़ के निकटवर्ती गांव थेहड़ी गंगानी निवासी राधिका बंसल के आरजेएस में टॉप करने पर परिजनों और नागरिकों ने खुशी जताई.