श्रीलंका में हालात अब पूरी तरह बिगड़ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंहे के आवास पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री के दफ्तर पर भी धावा बोल रहे हैं, वे यहां पर कब्जा करने की पूरी कोशिश में हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के सरकारी टीवी न्यूज चैनल पर भी कब्जा कर लिया है। य़हां पर प्रदर्शनकारी एंकर बन कर बैठ गए, और कैमरे के सामने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग करने लगे। दूसरी तरफ श्री लंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की मालदीव से सिंगापुर में शरण लेने की खबर आ रही है। वे आज रात तक सिंगापुर पहुंच सकते हैं।
टीवी पर एंकर बन कर बैठा प्रदर्शनकारी
श्रीलंका के सरकारी टीवी न्यूज चैनल रूपवाहिनी कॉरपोरेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने धावा बोला। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी टीवी पर एंकर बन कर बैठ गए और कैमरे के सामने नारेबाजी करने लगे। इन सबके चलते चैनल को अपनी प्रसारण बंद करना पड़ा।
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंहे के आवास और कार्यालय पर किया कब्जा
श्रीलंका में हर तरफ जनता का उन्माद नजर आ रहा है। सुरक्षा बलों औऱ पुलिस बलों के तमाम प्रयास करने के बावजूद प्रदर्शनकारी रुक नहीं रहे हैं। तो वहीं आक्रोशित जनता के सामने श्रीलंका की सेना हथियार नीचे रखती नजर आ रही है। प्रदर्शनकारियों ने रानिल विक्रमसिंहे के आवास औऱ दफ्तर पर कब्जा कर लिया है। इस समय श्रीलंका की सरकार के 3 सबसे बड़ी मुख्य इमारतों पर अब प्रदर्शनकारियों का कब्जा है।
रानिल विक्रमसिंहे अब हैं कार्यवाहक राष्ट्रपति
श्रीलंका में आए इस बवंडर के बीच रानिल विक्रमसिंहे को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया। वहीं अब खबर आ रही है कि स्पीकर ने आज शाम को पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में संभव है कि अंतरिम राष्ट्रपति की घोषणा की जाए और गोटबाया राजपक्षे व रानिल विक्रमसिंहे का इस्तीफा पर भी अंतिम फैसला हो।
श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा
श्रीलंका के विकट हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंहे ने बीती रात आपातकाल की घोषणा कर दी थी।लेकिन इसके बावजूद लोगों के प्रदर्शन में कोई फर्क नहीं आया है बल्कि अब हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। वहीं गोटबाया राजपक्षे के मालदीव से सिंगापुर आने की खबर है। वे आज रात या कल सुबह तक सिंगापुर पहुंच सकते हैं।